Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा में डेढ़ किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 04:51 PM (IST)

    एसओजी ने एक व्यक्ति को दबोचकर उसके कब्जे से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

    अल्मोड़ा में डेढ़ किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: एसओजी ने एक व्यक्ति को दबोचकर उसके कब्जे से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

    एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसओजी प्रभारी हरेंद्र चौधरी व उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक नंबर यूए 03ए 2081 से घौलकड़िया चौराहे की तरफ आ रहा है। उसके पास अवैध मादक पदार्थ मौजूद है। इसके बाद सक्रिय हुई टीम ने चौराहे के आस-पास नाकेबंदी कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे बाइक सवार व्यक्ति को एसओजी टीम ने रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रहलाद सिह और चंपावत जिले के भैसर्ख निवासी बताया। एसओजी टीम ने उसकी व बाइक की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: ढाई किलो चरस के साथ नेपाल मूल का युवक गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें: चंपावत में आठ किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: चरस तस्करी के मामले में दोषी को 16 साल की कैद