ढाई किलो चरस के साथ नेपाल मूल का युवक गिरफ्तार
टनकपुर में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल मूल के एक युवक को ढाई किलो चरस के साथ गिरप्तार किया है।
टनकपुर, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान किरोड़ा नाला मसान मंदिर के पास से नेपाल मूल के एक युवक को ढाई किलो चरस के साथ गिरप्तार किया है।
कोतवाल अरुण वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक नेपाल मूल का युवक चरस लेकर टनकपुर क्षेत्र में आया है। इस पर पुलिस के साथ ही एसओजी टीम भी सक्रीय हो गई। पुलिस ने किरौडा नाला मशान मंदिर के पास बलबीर मेहता (53 वर्ष) पुत्र रन सिंह मेहता निवासी ग्राम जोगबुड़ा वार्ड नं 5 जिला डंडेल धूरा महाकाली अंचल (नेपाल) को पकड़ा।
तलाशी लेने पर उसके पास ढाई किलो चरस मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली टनकपुर लाया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: चंपावत में आठ किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: चरस तस्करी के मामले में दोषी को 16 साल की कैद
यह भी पढ़ें: चरस के साथ पकड़े व्यक्ति को 12 साल का कठोर कारावास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।