Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: तेंदुए का शव मिला, तस्‍करों ने काट दिए पंजे और जबड़ा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:24 PM (IST)

    अल्‍मोड़ा में कोसी घाटी में गुलदार वन्य जीव तस्करों का शिकार हो रहा है। इस बात की तस्‍दीक हुई जब एक तेंदुआ का शव क्षत-विक्षत अवस्‍था में मिला।

    रानीखेत, [जेएनएन]: अल्मोड़ा में कोसी घाटी में गुलदार वन्य जीव तस्करों का शिकार हो रहा है। इस बात की तस्दीक हुई जब एक तेंदुआ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। नाखून, मुंह और दातों के लालच में तस्करों ने निर्दयता से तेंदुए के चारों पंजे और जबड़ा काट डाला।
    मामला इसलिए भी गंभीर है कि करीब डेढ़ दो माह पूर्व घाटी क्षेत्र से सटे वर्धो गांव के बाशिंदों ने डीएम व एसएपी नैनीताल को क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों की घुसपैठ की शिकायत करते हुए कारवाई का आग्रह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड के बटरफ्लाई पार्क में 'टाइगर' और 'लेपर्ड' रहेंगे साथ-साथ
    यह सनसनीखेज मामला अंतर जनपदीय सीमा पर वर्धो गांव से सटे नदी क्षेत्र का है। बीती देर शाम एक पर्यटक ने नदी किनारे तेंदुए का शव देखा। सूचना पर आरटीआई कार्यकर्ता दिलीप सिंह बोहरा, हरीश मेहरा आदि लोग पहुंचे। तेंदुए के चारों पंजे का नाखून निकाल दिए गए थे। जबड़ा भी काटा गया था।

    पढ़ें: तेंदुए का दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, खौफ में पूरा गांव
    सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत के गनियाद्योली स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया।

    पढ़ें:-'शेर' बन किया तेंदुए का सामना, 20 मिनट तक चला संघर्ष फिर...
    इधर ग्रामीणों ने तेंदुए के शिकार की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई तो दूसरी ओर विभाग मामले को दबाने में जुटा रहा। बाद में रानीखेत वन प्रभाग के रेंज अधिकारी दीवानी राम ने माना कि मामला अवैध शिकार से जुड़ा हो सकता है।

    पढ़ें: होटल में ठहरा तेंदुआ, नहीं लगी भनक; सुबह जब निकला तो

    पढ़ें:-आखिरकार पिंजरे में फंसा नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस