होटल में ठहरा तेंदुआ, नहीं लगी भनक; सुबह जब निकला तो
टिहर जनपद के देवप्रयाग में स्थित एक होटल में रविवार रात तेंदुए ने पूरी रात गुजारी। होटल कर्मियों को इसकी भनक सुबह लगी जब वह बाथरूम की खिड़की से भाग निकला।
देवप्रयाग, [जेएनएन]: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग स्थित पंतगांव में एक होटल में रविवार रात को तेंदुआ घुस गया। हालांकि, होटल कर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी। रातभर होटल में छिपे तेंदुए ने जब सोमवार तड़के मेन गेट से निकलने की कोशिश की तो होटल कर्मियों की नींद टूटी। गनीमत यह रही कि होटल कर्मियों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना तेंदुआ बाथरूम की खिड़की से निकलकर जंगल की ओर भाग गया।
टिहर जनपद के देवप्रयाग से छह किलोमीटर दूर राजमार्ग स्थित एक होटल में रविवार रात तेंदुए घुस गया। होटल संचालक विक्रम कोटियाल ने बताया कि यात्रियों के लिए रात 11 बजे तक होटल का मेन गेट खुला रहता है। तेंदुए के घुसने का पता होटल कर्मियों को सोमवार तड़के तब चला जब उन्होंने कांच के मेन गेट से किसी चीज के टकराने की आवाज सुनी।
पढ़ें:-'शेर' बन किया तेंदुए का सामना, 20 मिनट तक चला संघर्ष फिर...
होटल कर्मी मनोज ध्यानी व सोनी चौहान ने मेनगेट के सामने देखा तो उनके होश उड़ गए। होटल से दोनों कर्मी तेंदुए से बचने के लिए दौड़ने लगे। इसी बीच तेंदुआ बाथरूम में घुस गया, जहां खुली खिड़की से कूदकर वह जंगल की ओर भाग गया।
पढ़ें:-आखिरकार पिंजरे में फंसा नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
होटल संचालक विक्रम ने बताया कि होटल की तेज रोशनी से तेंदुआ रातभर किसी अंधेरे कोने में दुबका रहा। गनीमत यह रही कि उसने किसी कर्मचारी पर हमला नहीं किया। रात को होटल में यात्री भी नहीं ठहरे थे। सूचना पर सोमवार सुबह वन दरोगा तुलसीदास मौके पर पहुंचे और होटल संचालक को देर रात तक मेन गेट खुला न छोड़ने की हिदायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।