Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का केंद्र सरकार पर हमला

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 09:00 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को 'सफेद' करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के किसी सिटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच कराई जानी चाहिए।

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का केंद्र सरकार पर हमला

    रानीखेत, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को 'सफेद' करने की  मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के किसी सिटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच कराई जानी चाहिए, ताकि यह खुलासा हो कि नोट बदलने के लिए लिया गया 'कमीशन' गया कहां। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिये भ्रष्टाचार खत्म करने की आड़ में मोदी सरकार ने बड़ा खेल किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को रानीखेत में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नई योजनाएं तो बन नहीं रहीं, उल्टा कांग्रेसराज में हमने जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की, उन्हें बंद किया जा रहा है। गरीबों के हित में सोचने के बजाय प्रदेश की भाजपा सरकार जन विरोधी नीतियों पर फोकस कर रही है।

    नोटबंदी के एक साल होने पर उनका कहना है कि रिजर्व बैंक खुलासा कर चुका है कि देश में सभी नोट बदल लिए गए। जनता भी यह सब जानती है। पुराने नोटों को बदलने का बड़ा खेल खेला गया है। नोटबंदी की आड़ में धांधली की गई। इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: अलकनंदा रिजॉर्ट उत्तराखंड को देने पर सहमति

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने स्थायी राजधानी का मुद्दा लटकाया: प्रीतम

    यह भी पढ़ें: नोटबंदीः कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, भाजपा ने निकाली रैली