Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेंदुए की संदिग्‍ध मौत पर हरकत में आया वन विभाग

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 02:00 AM (IST)

    कोसी घाटी में तेंदुए के क्षत-विक्षत शव मिलने के मामले में वन विभाग अब हरकत में आया है। गश्ती दल अब क्षेत्र में दबिश करने में जुट गया है।

    रानीखेत, अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा स्थित कोसी घाटी में तेंदुए के शिकार मामले में वन विभाग अब हरकत में आया है। गश्ती दल अब क्षेत्र में दबिश करने में जुट गया है। अवैध शिकार प्रकरण में वन विभाग की शक की सुई नदी किनारे तंबू डाल कर रहने वाले खानाबदोश जाति के लोगों पर भी है।
    गौरतलब है कि बीती शाम कोसी घाटी में तेंदुए का शव मिला था। उसके नाखून, मुंह और दांतों के लालच में तस्करों ने निर्दयता से तेंदुए के चारों पंजे और जबड़ा भी काट डाला था। मामला सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: तेंदुए का शव मिला, तस्करों ने काट दिए पंजे और जबड़ा
    रानीखेत वन विभाग के रेंज अधिकारी दीवानी राम के अनुसार पांच सदस्यीय गश्ती दल को मौके की ओर रवाना किया गया है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

    पढ़ें:-'शेर' बन किया तेंदुए का सामना, 20 मिनट तक चला संघर्ष फिर...

    पढ़ें: तेंदुए का दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, खौफ में पूरा गांव

    पढ़ें: उत्तराखंड के बटरफ्लाई पार्क में 'टाइगर' और 'लेपर्ड' रहेंगे साथ-साथ