Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्‍मोड़ा में लंबित भुगतान को लेकर ठेकेदारों ने दिया धरना

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 05:05 AM (IST)

    लोक निर्माण विभाग अल्‍मोड़ा से जुड़े ठेकेदारों ने निर्माण कार्यो के लंबित भुगतान की मांग को लेकर लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में धरना दिया।

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा से जुड़े ठेकेदारों ने निर्माण कार्यो के लंबित भुगतान की मांग को लेकर लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। कहा है कि अगर जल्द भुगतान नही किया गया तो ठेकेदार यूनियन चौघानपाटा में चक्का जाम करने को विवश होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विभागीय हीलाहवाली के चलते ही ठेकेदारों को धनतेरस जैसे पर्व पर भुगतान से वंचित रहना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन पर श्रमिक वर्ग की भी जिम्मेदारी हैं, इस बात को तो कम से कम विभागीय अधिकारियो ने समझना चाहिए था।

    पढ़ें: तैयार पुल को सड़क से न जोड़ने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    ठेकेदारों में इस बात को लेकर रोष था कि जेई व एई ने ठेकेदारों ने पर्व से पूर्व ठेकेदारों के बकाया भुगतान करने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही किया। ठेकेदार संघ ने कहा कि अगर भुगतान की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो वे चौघानपाटा मे चक्काजाम करने को बाध्य होगे।

    पढ़ें-भाजयुमो ने चाइनिज सामान की होली जलाकर किया प्रदर्शन

    धरने पर अरविंद बिष्ट, बीके पांडे, कृष्णा कांडपाल, पृथ्वीराज सिंह मटेला, अकबर खान, सुनील भंडारी, दीपेश जोशी, धर्मेद्र बिष्ट, नवाजखान, महेश नयाल समेत दर्जनो ठेकेदार बैठे।

    पढ़ें-सितारगंज में ग्रामीणों ने सिर पर कफन बांधकर निकाला जुलूस

    पढ़ें-एबीवीपी ने किया चीनी उत्पाद व खरीदारों के विरोध का ऐलान

    पढ़ें: रामनगर में वन कर्मियों का उत्तराखंड सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा