Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयार पुल को सड़क से न जोड़ने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 02:00 AM (IST)

    पुल तैयार होने के बावजूद भी सड़क से नहीं जोड़ने पर कोसी घाटी के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किय ...और पढ़ें

    Hero Image

    गरमपानी, नैनीताल [जेएनएन]: पुल तैयार होने के बावजूद भी सड़क से नहीं जोड़ने पर कोसी घाटी के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
    कोसी घाटी में रतौड़ा पुल के बनने के बावजूद इसका अभी तक उद्घाटन नहीं किया गया। यही नहीं अभी पुल को सड़क से भी नहीं जोड़ा गया। इससे इस पुल का लाभ आसपास के लोगों ने नहीं मिल पा रहा है। कोस्या कुटोली तहसील पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक राजनीतिक कारणों से पुल का उद्घाटन नहीं किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-भाजयुमो ने चाइनिज सामान की होली जलाकर किया प्रदर्शन

    उन्होंने तहसील प्रशासन से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पुल से आवाजाही शुरू कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में दलीप सिंह बोहरा, बिशन जंतवाल, यशपाल सिंह मेहरा, सुरेंद्र सिंह, हरीश मेहरा, गोपाल सिंह, उमेद सिंह, गोपाल जैड़ा आदि मौजूद रहे।

    पढ़ें: रामनगर में वन कर्मियों का उत्तराखंड सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा
    उधर, सुयालबाड़ी क्षेत्र में मोटर मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि मोटर मार्ग का निर्माण पूर्ण होने न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रकाश जोशी, हरीश राम, पूरन चंद्र, बसंत बल्लभ, राम सिंह जीना, नंदन सिंह नेगी, गिरीश जोशी, नरेश कांडपाल आदि लोग मौजूद रहे।
    पढ़ें-सितारगंज में ग्रामीणों ने सिर पर कफन बांधकर निकाला जुलूस

    पढ़ें-एबीवीपी ने किया चीनी उत्पाद व खरीदारों के विरोध का ऐलान