रात को जलती रही बाइक, सामने नहीं आया दावेदार
रात के अंधेरे में सड़क किनारे एक बाइक धू-धू कर जलती रही। न तो आग लगाने वाले का ही पता चल पाया और न ही इसका कोई दावेदार सामने आया।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: रात के अंधेरे में सड़क किनारे एक बाइक धू-धू कर जलती रही। न तो आग लगाने वाले का ही पता चल पाया और न ही इसका कोई दावेदार सामने आया।
गत रात चर्च के पास एक बाइक से लोगों ने धुआं उठते देखा। इस पर आसपास के लोग घरों से निकलकर कुछ समझते तब तक बाइक से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते बाइक कबाड़ में बदल गई।
पढ़ें-सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, घर का सामान जला
इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। दोपहर तक बाइक का कोई दावेदार भी सामने नहीं आया। ऐसे में लोगों को अंदेशा है कि कहीं यह बाइक असमाजिक तत्वों की तो नहीं है और जानबूझकर इसमें आ लगाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।