2017 में बंधवा देंगे मायावती का बोरिया-बिस्तर : स्वामी प्रसाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाई। करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सशक्त करने का संकल्प लिया।
वाराणसी (जेएनएन)। बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाई। करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सशक्त करने का संकल्प लिया। बसपा पर हमला बोला और एलान किया कि इस चुनाव में मायावती का बोरिया बिस्तर बंधवा देंगे। उन्होंने लखनऊ में होने वाले सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने का न्योता दिया।
लखनऊ पहुंचे स्वामी ने मायावती पर बोला हमला कहा भ्रष्टाचार की देवी
दोपहर में बनारस पहुंचे स्वामी प्रसाद पहडिय़ा स्थित एक होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ अपने नेता का स्वागत किया। उपस्थिति लोगों में करीब 90 फीसद मौर्य समाज से जुड़े लोग थे।मीडिया से बातचीत व कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती निचली इकाई से लेकर लोकसभा चुनाव तक के टिकट बेचती हैं। मेरे बसपा छोडऩे के बाद पार्टी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टिकट की बोली लगाई जाती है। इतना ही नहीं यदि अधिक दाम देने वाला कोई आ जाता है तो पहले जिसे टिकट दिया गया होता है उससे वापस ले लिया जाता है।
बसपा का साथ छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में शामिल, कई अन्य कतार में
तर्क दिया जाता है कि क्षेत्र में आपकी आम-शोहरत अच्छी नहीं है। स्वामी प्रसाद ने कथित रूप से बसपा के टिकट का रेट भी खोला। दावा किया कि अनुसूचित जाति के प्रत्याशी से टिकट के लिए एक से दो करोड़, पिछड़ी जाति को दो से पांच करोड़ और सामान्य को चार से दस करोड़ तक लिया जाता है। बोले, मायावती अब बाबा साहेब के विचारों से कोसों दूर हैं। स्वामी प्रसाद शनिवार को मीरजापुर में मंडल भर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।