पीएम मोदी का 24 को वाराणसी में दो घंटा पांच मिनट का प्रवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 को वाराणसी में दो घंटे पांच मिनट रहेंगे। पीएम मोदी महोबा से हेलीकाप्टर से डीएलडब्ल्यू प्रांगण के हेलीपैड पर दोपहर 3.55 पर पहुंचेंगे।
वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 250 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को वाराणसी में दो घंटे पांच मिनट रहेंगे। पीएम मोदी 24 अक्टूबर को महोबा से हेलीकाप्टर से डीजल लोकोमोटिव वक्र्स (डीएलडब्ल्यू) प्रांगण के हेलीपैड पर दोपहर 3.55 पर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- सैनिकों ने कहा-पीएम मोदी सर हमारे हीरो, जमकर बढ़ाया हौसला
वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे। शाम को करीब चार बजे वह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सांय 5:55 बजे डीएलडब्ल्यू से हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम छह बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें- आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को बख्शेंगे नहीं-मोदी का पाक को संदेश
एसपीजी आज करेगी एडवांस सिक्योरिटी लाइजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अक्टूबर को आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एसपीजी आज शहर में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) करेगी। एसपीजी आइजी वाइके जेठवा आज सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा की यूपी में पांच से परिवर्तन यात्रा, अमित शाह दिखाएंगे झंडी
वह पीएम आगमन की तैयारियों में लगे जिला प्रशासन संग लोक निर्माण, पुलिस, बिजली, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा आदि विभाग के अधिकारियों के साथ एएसएल करेंगे। इसके साथ ही एसपीजी सुरक्षा की पूरी कमान अपने हाथ में ले लेगी। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आइजी एसपीजी के साथ एआइजी संजीव कुमार, सुरेश कुमार और तीन अधिकारियों की टीम रहेगी। आइजी एयरपोर्ट से लेकर पीएम के कार्यक्रम स्थल डीरेका ग्राउंड तक की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें- RTI से मिली जानकारी- पीएम बनने के बाद मोदी ने नहीं ली है एक भी छुट्टी
विशेष परिस्थिति में पीएम के सड़क मार्ग से आने की संभावना के मद्देनजर दौरा अधिकारियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। सर्जिकल स्ट्राइक व पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते भी चुनौती बढ़ी है। वाराणसी शहर की परिस्थितियों को देखते हुए आइजी एसपीजी पेड़ों की छंटाई, ऊंची इमारतों, सड़क पर गड्ढे, यातायात आदि से संबंधित विषयों पर विशेष नजर रखेगी और प्रश्न चिह्न लगाने के साथ आवश्यक निर्देश दे सकते हैं। वैसे सड़कों के गड्ढों को पहले ही पाटने का आदेश दे दिया गया है। जहां सड़कों की खोदाई हो रही है उसे प्रधानमंत्री के आगमन तक रोक देने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पुरानी दिल्ली, वाराणसी, जयपुर के स्टेशनों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन
कल दस और अफसर आएंगे
पीएम मोदी की सुरक्षा की कमान संभालने एसपीजी के 10 अधिकारी कल वाराणसी आएंगे। एसआइबी उत्तर प्रदेश के जेडी की ओर से निर्देश दिया गया है कि अधिकारियों के लिए लाइजन अधिकारी तैनात करने के साथ ही उनके वाहन आदि की पूरी व्यवस्था की जाए। कल से पीएम का कार्यक्रम स्थल एसपीजी के घेरे में रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।