Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RTI से मिली जानकारी- पीएम बनने के बाद मोदी ने नहीं ली है एक भी छुट्टी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 12:05 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली एक जानकारी से यह पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पीएमओ में से पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कितनी छुट्टी ली है, जिस पर जवाब आया कि उन्होंने अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के लिए अवकाश नियमों एवं कार्यप्रणाली की एक प्रति मांगे जाने पर पीएमओ ने यह जवाब देते हुए कहा कि पीएम हमेशा काम पर होते हैं और उन्होंने अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली है।

    पढ़ें- विदेश दौरों पर समय बचाने के लिए फ्लाइट में नींद पूरी करते हैं PM मोदी

    आवेदन करने वाले व्यक्ति को यह भी जानना था कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एच डी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, पीवी नरसिंह राव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी ने कोई छुट्टी ली थी? अगर ली थी तो उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करायें। जिससे जवाब में बताया गया, 'पूर्व प्रधानमंत्रियों के अवकाश रिकॉर्ड के बारे में सूचना इस कार्यालय द्वारा रखे जाने वाले रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। हालांकि, यह जिक्र किया जा सकता है कि पदभार संभालने के बाद से मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है।'

    प्रधानमंत्री मोदी ज्यादा देर तक काम करने और कम सोने के लिए जाने जाते हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में से 18 घंटे तक काम करते हैं और मुश्किल से 5 घंटे सोते हैं। इससे पहले भी एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि पीएम मोदी अपने विदेश दौरों की अवधि को कम करने के लिए विदेशी होटलों में रुकने की बजाय उड़ान के दौरान एयर इंडिया-वन प्लेन में ही अपनी नींद पूरी करते हैं।

    पढ़ें- RTI में पूछा अजब सवाल, पीएम मोदी, क्या आपने कभी रामलीला में एक्टिंग की है ?