Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RTI में पूछा अजब सवाल, पीएम मोदी, क्या आपने कभी रामलीला में एक्टिंग की है ?

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 12:54 PM (IST)

    आरटीआई में पूछा गया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में आने से पहले कभी रामलीला में हिस्सा लिया है?

    नई दिल्ली। सूचना का अधिकार यानी आरटीआई कानून की वजह से देश में अबतक कई खुलासे हो चुके हैं। इसे जनता के एक प्रभावी हथियार के रूप में भी देखा जाता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी आरटीआई भी आ जाती हैं जिनके सवाल आपको चौंका देंगे। ऐसा ही कुछ इन दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय के पास पहुंच रही आरटीआई से हो रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय को प्राप्त एक आरटीआई में पूछा गया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में आने से पहले कभी रामलीला में हिस्सा लिया है? अगर हां, तो उन्होंने किसका किरदार निभाया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ और भी सवाल हैं जो पीएम मोदी से पूछे गए हैं और इन सवालों को पीएमओ ने अपनी वेबसाइट पर भी डाला है।

    सवाल- क्या मुझे पीएम का मोबाइल नंबर मिल सकता है?
    जवाब- दफ्तर से कोई मोबाइल नंबर नहीं मिला।

    सवाल- पिछले 10 साल में कितनी छुट्टियां ली हैं? कैजुअल या बीमारी पर?
    जवाब- कोई छुट्टी नहीं ली अभी तक।

    सवाल- पिछले साल की बिहार कैंपेनिंग के दौरान छुट्टी ली या नहीं?
    जवाब- इलेक्शन कैंपेन और टूर ऑफिसियल नहीं हैं।

    सवाल- 1977 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था, उसमें परसेंटेज क्या आया था?
    जवाब- ये हमारे रिकॉर्ड में नहीं है।

    सवाल- क्या ऐसे दस्तावेज हैं जो दिखाएं कि प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है?
    जवाब- अभी तक पीएम की डिजिग्नेशन बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

    सवाल- क्या पीएम ने भारतीय संविधान पढ़ा है? या संविधान पढ़ने का सोचा है? क्या पीएम ने सोच लिया है कि उन्होंने संविधान पढ़ा है? पीएम दफ्तर में कोई है क्या जो पीएम को उसकी ड्यूटी बताए?
    जवाब- जो जानकारी मांगी गई है ये कोई जानकारी ही नहीं है।

    सवाल- अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं में ट्वीट करने के लिए पीएम की मदद कौन करता है? हर भाषा से जुड़े आदमी का नाम बताया जाए।
    जवाब- इसकी जानकारी रिकॉर्ड में नहीं है। पीएम खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट हैंडल करते हैं।

    सवाल- पीएम ने जो घोषणाएं कीं उनका लीगल स्टेटस क्या है?
    जवाब- एक बार जो घोषणा कर दी तो उसको मिनिस्टर को सौंप दिया जाता है और उनको जिम्मेदारी दी जाती है।

    सवाल- पीएम का दफ्तर हिंदी में चिट्ठी पत्री लेता देता है? क्या ये आधिकारिक भाषा है?
    जवाब- हां, गवर्नर, सीएम या जनता से भी जो पत्र हिंदी में आता है उसका जवाब हिंदी में दिया जाता है।

    सवाल. पीएम मोदी साल 2014-15 में कितनी बार रोज़ा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं?
    जवाब. एक भी नहीं

    सवाल- पीएम के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा कभी पीएम दफ्तर के साथियों को पिकनिक पर ले गए हैं? अगर हां तो कितना खर्च हुआ? कौन कौन लोग गए? परिवार के लोग भी क्या इस पिकनिक में शामिल हुए? खाने में क्या मंगाते हैं? वेन्यू खुद मिश्रा तय करते हैं या सब लोग मिलकर?
    जवाब- नृपेंद्र मिश्रा ने अब तक किसी पिकनिक का आयोजन नहीं किया।

    पढ़ें- आरटीआई के दायरे से बाहर होंगी परमाणु हथियारों से जुड़ी जानकारियां