Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआई के दायरे से बाहर होंगी परमाणु हथियारों से जुड़ी जानकारियां

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 10:31 AM (IST)

    अब देश की परमाणु हथियारों से जुड़ी जानकारियां आरटीआई के दायरे से बाहर होंगी।

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए परमाणु हथियार के भंडारण और उसके टेस्टिंग से जुड़ी सूचनाओं को सूचना के अधिकार एक्ट (आरटीआई) के दायरे से बाहर कर दिया है। सामरिक बल कमान ने भ्रषटाचार या मानव अधिकार आरोपों को छोड़कर 25 संगठनों को आरटीआई के दायरे से बाहर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने साल 2011 में सीबीआई, एनआईए, राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड को छूट देते हुए आरटीआई के दायरे से बाहर रखा था।

    बता दें, सामरिक बल कमान देश के सामरिक और रणनीतिक परमाणु भंडार पर नियंत्रण करता है, जिसमें भूमि आधारित और समुद्र आधारित परमाणु हथियारों से लैस बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। सामरिक बल कमान परमाणु मिसाइल जैसे अग्नि-4 और अग्नि-5 की की टेस्टिंग कर चुका है।

    उत्तर कोरिया ने अमेरिका से आर-पार की लड़ाई लड़ने का किया ऐलान