Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी दिल्ली, वाराणसी, जयपुर के स्टेशनों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 06:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और गोरखपुर समेत छह स्टेशनों को स्क्रीन लगाने के लिए चुना गया है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत पुरानी दिल्ली, ग्वालियर, जयपुर और उत्तर प्रदेश के दो रेलवे स्टेशनों पर इस माह के अंत तक बड़ी एलईडी स्क्रीन लग जाएंगी। इससे यात्रियों को ट्रेनों के बारे में जानकारी पाने में और सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और गोरखपुर समेत छह स्टेशनों को स्क्रीन लगाने के लिए चुना गया है। देश के 2175 स्टेशनों पर दो लाख स्क्रीन लगाने की योजना है। इस पर यात्रियों को चौबीसों घंटे ट्रेनों के आने-जाने और सीट उपलब्धता आदि के बारे में ताजा जानकारी मिलेगी। इसके अलावा रेल डिस्प्ले नेटवर्क (आरडीएन) स्क्रीन पर सार्वजनिक क्षेत्र के विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे।

    इससे रेलवे की आमदनी बढ़ेगी। परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के अनुसार इन दो लाख आरडीएन स्क्रीन के जरिये एक हजार करोड़ रुपये के आय की उम्मीद है। रेलवे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह स्टेशनों से आरडीएन स्क्रीन की शुरुआत कर रहा है। इस व्यवस्था के तहत स्क्रीन के आधे हिस्से पर ट्रेन से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की जाएंगी जबकि बाकी हिस्से पर विज्ञापन होंगे। स्क्रीन पर आडियो और वीडियो की सुविधा होगी।

    पढ़ेंः जल्द शुरू होगी हमसफर एक्सप्रेस, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस