Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली की एक महिला ने शौहर को दिया तीन तलाक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 09:14 AM (IST)

    नरक बनी जिंदगी से उबरने के लिए शामली की एक महिला ने खुद पति को तीन बार तलाक बोलकर नाता तोड़ लिया।

    शामली की एक महिला ने शौहर को दिया तीन तलाक

    शामली (जेएनएन)। तीन तलाक के दंश से पीडि़त महिलाएं अब न केवल खुलकर इसकी खिलाफत कर रही हैं बल्कि नरक बनी जिंदगी से उबरने के लिए सख्त कदम भी उठा रही हैं। ऐसा ही एक मामला शामली में भी सामने आया है जहां परेशान महिला ने खुद पति को तीन बार तलाक बोलकर नाता तोड़ लिया। महिला का कहना है कि जब पुरुष तलाक दे सकता है तो हम क्यों नहीं। उसने महिला थाने में ससुर व पति के खिलाफ तहरीर भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आतंकियों की शरणस्थली बन गया जौहर यूनिवर्सिटी : बलदेव औलख

    शामली के एक गांव की इस महिला का आरोप है कि पति नशे का आदी है और अक्सर घर से बाहर रहता है। एक सप्ताह पूर्व ससुर ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया था। पति के घर आने पर जानकारी दी तो उसने मारपीट की। बंधक बना लिया और कई दिन किसी से मिलने भी नहीं दिया। कोई रास्ता न देख उसने पति को तीन तलाक बोल दिया। रविवार को महिला मौका मिलते ही अपने बच्चे के साथा मायके आ गयी। उसने मायकेवालों के सामने भी पति को तीन बार तलाक बोल दिया। उधर, मामले में हजरत मौलाना आकिल साहब का कहना है कि शरीयत में औरत पति को तलाक दे ही नहीं सकती। 

    यह भी पढ़ें: आइएसआइएस लिखा पर्चा पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में फिर बढ़ा रहा चर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner