शामली की एक महिला ने शौहर को दिया तीन तलाक
नरक बनी जिंदगी से उबरने के लिए शामली की एक महिला ने खुद पति को तीन बार तलाक बोलकर नाता तोड़ लिया।
शामली (जेएनएन)। तीन तलाक के दंश से पीडि़त महिलाएं अब न केवल खुलकर इसकी खिलाफत कर रही हैं बल्कि नरक बनी जिंदगी से उबरने के लिए सख्त कदम भी उठा रही हैं। ऐसा ही एक मामला शामली में भी सामने आया है जहां परेशान महिला ने खुद पति को तीन बार तलाक बोलकर नाता तोड़ लिया। महिला का कहना है कि जब पुरुष तलाक दे सकता है तो हम क्यों नहीं। उसने महिला थाने में ससुर व पति के खिलाफ तहरीर भी दी है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों की शरणस्थली बन गया जौहर यूनिवर्सिटी : बलदेव औलख
शामली के एक गांव की इस महिला का आरोप है कि पति नशे का आदी है और अक्सर घर से बाहर रहता है। एक सप्ताह पूर्व ससुर ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया था। पति के घर आने पर जानकारी दी तो उसने मारपीट की। बंधक बना लिया और कई दिन किसी से मिलने भी नहीं दिया। कोई रास्ता न देख उसने पति को तीन तलाक बोल दिया। रविवार को महिला मौका मिलते ही अपने बच्चे के साथा मायके आ गयी। उसने मायकेवालों के सामने भी पति को तीन बार तलाक बोल दिया। उधर, मामले में हजरत मौलाना आकिल साहब का कहना है कि शरीयत में औरत पति को तलाक दे ही नहीं सकती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।