पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला फरहत सेंट्रल वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष
पाकिस्तान के लिए जासूसी में दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ा गया कैराना का फरहत सपा नेता मुनव्वर सलीम का पीए और उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का जिलाध्यक्ष है।
शामली (जेएनएन)। दिल्ली में पाकिस्तान के जासूसों के साथी होने के शक के चलते हिरासत में लिया गया कैराना निवासी फरहत खान पिछले कई वर्ष से राजनीति में सक्रिय है। वह पूर्व समय में सांसद रहे मुनव्वर हसन का पीए रहा था।
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य मुनव्वर हसन ने किसी मामले से नाराज होकर उसे पीए के पद से हटा दिया गया था। फरहत भले ही राजनीति में सक्रिय रहा हो, पर उसकी पारिवारिक हालत किसी से छिपी नहीं है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि उसके चार भाई व तीन बहनें हैं। जिनमें से एक भाई कैराना में रहना बताया गया जबकि तीन अन्य हरियाणा व दिल्ली में रहते हैं। एक भाई नौकरी करता है और बाकी छोटा मोटा व्यापार।
ISI जासूसी कांड: सपा नेता मुनव्वर सलीम बोले- जांच में दूंगा पूरा सहयोग
उसकी एक बहन कैराना में ही रहती है। पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर कैराना में रहते हुए क्षेत्र के स्कूल में बच्चों को शिक्षा दिला रही है। फरहत कैराना से बाहर रहकर समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम का पीए बनकर काम कर रहा था। उसे उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का जिलाध्यक्ष बनाया गया। उसने कैराना नगर पालिका के सभासद का चुनाव लड़ा था पर हार गया। अपने रसूख के चलते वह वर्तमान में नगर पालिका में नामित सभासद बन गया था।
दिल्ली इंटेलीजेंस टीम ने डाला डेरा
फरहत खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला कैराना से जुडऩे के बाद इंटेलीजेंस टीम सक्रिय है। जनपद की खुफिया इकाई सुबह से ही कैराना में जानकारी एकत्र ले रही थी।
पाक एंबेसी में लड़कियों की सप्लाई भी करते थे ये जासूस, पाकिस्तान गया था शोएब
शुभकामना संदेश दिया था
फरहत खान को राजनीति में सक्रिय रहकर चर्चाओं में भी रहने की आदत है। उसने कुछ समय पहले नगरवासियों को त्योहारों को लेकर शुभकामना संदेश दिया था। बाकायदा उसने पोस्टर नगर की दीवारों पर चस्पा कराए थे। एक माह पहले उसने कैराना में कांधला रोड पर बने कब्रिस्तान पर कब्जा करने की बाबत प्रेस कांफ्रेस भी की थी। उसके बारे में कुछ दिन पहले चर्चा चली थी कि उसने कैराना में फोन पर सूचना दी थी कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बना रही है।
मुनव्वर सलीम कभी फरहत के घर नहीं आए
फरहत खान जिस सपा नेता राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम का स्वयं को पीए बताता था, वह सांसद फरहत खान के घर कभी नहीं आए। हालांकि कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सांसद कैराना आए, पर फरहत के घर नहीं गए।
पुख्ता जानकारी एकत्र की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक शामली, डॉ. अजय पाल ने बताया कि जानकारी मिली है कि पाक जासूसों के साथी के शक पर कैराना निवासी फरहत खान पकड़ा गया है। वह सपा सांसद मुनव्वर सलीम का पीए बताया गया है। पूर्व में पूर्व सांसद मुनव्वर हसन का पीए रह चुका है। उसके चार भाई व तीन बहनें है। एक भाई व बहन तथा पत्नी व बच्चे कैराना में रहते हैं। इस बारे में पुख्ता जानकारी एकत्र की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।