Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISI जासूसी कांड: सपा नेता मुनव्वर सलीम बोले- जांच में दूंगा पूरा सहयोग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 12:45 PM (IST)

    पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर से पूछताछ के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के करीबी फहत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जासूसी कांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने में सिर्फ पाकिस्तानी लोगों का ही हाथ नहीं है इनमें कई भारतीय भी शामिल हैं। जासूसी के तार नेताओं तक भी जा पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर के कबूलनामे से समाजवादी पार्टी मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। महमूद अख्तर से पूछताछ के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के करीबी फरहत को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरहत समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर की पीए है। जासूसी कांड में फरतह का नाम सामने आने के बाद सपा नेता ने कहा है कि उन्होंने जांच के बाद ही फरतह को बतौर पीए नियुक्त किया था और वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

    मुनव्वर सलीम के करीबी फरहत पर विदेश मंत्रालय, रक्षा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज महमूद अख्तर को देने का आरोप है। इसके लिए फरहत को 2 लाख रुपए भी दिए गए थे। फरहत के अलावा तीन और जासूस पुलिस की गिरफ्त में हैं।

    पूछताछ में पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर ने बताया कि फहत बीते ढाई साल से उसे ये दस्तावेज सौंप रहा था। सूत्रों के मुताबिक फहत को 2 लाख रुपए इंस्टॉलमेंट्स में दिए गए थे। महमूद अख्तर से फरहत का परिचय उसके पूर्व सांसद के पीए रहे फयाज ने कराया था।

    सपा की सफाई

    पूरा मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सांसद का करीबी अगर दोषी है तो उसपर केस दर्ज कर कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए।

    क्लिक कर जानें, दिल्ली में कहांं बनाया था जसूसों ने ठिकाना

    पाक एंबेसी में लड़कियों की सप्लाई भी करते थे ये जासूस, पाकिस्तान गया था शोएब

    comedy show banner
    comedy show banner