Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका मंजूर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 09:39 PM (IST)

    उत्तर प्रधेश हाईकोर्ट ने सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका स्वीकार कर 10 जुलाई तक सारी जानकारी तलब की है।

    Hero Image
    सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका मंजूर

    इलाहाबाद (जेएनएन)।सहारनपुर में भड़के जातीय दंगे की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार से अद्यतन जानकारी और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है। इस मामले की अब 10 जुलाई को सुनवाई होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुहिम चला रहे नरेंद्र मोदी के करीबी

    कामेंद्रनाथ एडवोकेट की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोंसले और न्यायमूर्ति एमके गुप्ता की पीठ सुनवाई कर रही है। याचिका में मांग की गई है कि सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में भड़की जातीय हिंसा के जिम्मेदार लोगों को पहचान कर उनको दंडित किया जाए।

    यह भी पढ़ें: सहारनपुर शहर तक पहुंचने लगी शब्बीरपुर से भड़की हिंसा की आग की आंच

    घटना रोक पाने में नाकाम रहे अफसरों और इसमें शामिल राजनीतिक लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए। साथ ही सहारनपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, उसे फिर से चालू किया जाए। कोर्ट ने इस मामले पर प्रदेश सरकार से जानकारी मांगते हुए अगली सुनवाई की तारीख 10 जुलाई तय की है।

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर का ताला खुलवा कर वीर बहादुर ने किया पुण्य का काम