Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी के मंत्री पर जाति में गड़बड़ी का आरोप, नोटिस जारी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 09:15 AM (IST)

    आरोप है कि बघेल भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख थे और उन्होंने अनुसूचित जाति के दर्जे पर दावा करने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा कर टुंडला से चुनाव लड़ा था।

    योगी के मंत्री पर जाति में गड़बड़ी का आरोप, नोटिस जारी

    लखनऊ (जेएनएन)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल को नोटिस जारी किया है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि बघेल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं, जबकि वह अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति महेश चन्द्र त्रिपाठी की एकल पीठ ने यह आदेश, राकेश बाबू की याचिका पर पारित किया जिन्होंने फिरोजाबाद जिले के टुंडला विधानसभा क्षेत्र से बघेल के निर्वाचन को चुनौती दी है। टुंडला से दो बार विधायक रहे राकेश बाबू ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह 50,000 हजार से अधिक मतों से बघेल से हार गए थे।

    अपनी याचिका में बाबू ने कहा कि बघेल पूर्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख थे और उन्होंने अनुसूचित जाति के दर्जे पर दावा करने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा कर टुंडला से चुनाव लड़ा था। पूर्व सपा नेता बघेल 2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ की सरकार में वह मत्स्य, लघु सिंचाई और पशुपालन मंत्री हैं। 

    यह भी पढ़ें: अयोध्या केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती आज कोर्ट में होंगे पेश

    अदालत ने 26 मई, 2017 के अपने आदेश में बघेल को सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें: स्वाति सिंह को बीयर बार का उद्घाटन पड़ा महंगा, सीएम योगी ने मांगा जवाब