Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाति सिंह को बीयर बार का उद्घाटन पड़ा महंगा, सीएम योगी ने मांगा जवाब

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 12:31 PM (IST)

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह के बियर बार के उद्घाटन पर पहुंचने को संज्ञान में लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

    स्वाति सिंह को बीयर बार का उद्घाटन पड़ा महंगा, सीएम योगी ने मांगा जवाब

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह द्वारा बीयर बार के उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया है। विपक्ष ने सोमवार को योगी सरकार पर सवाल उठाया है।

    सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक स्वाति सिंह ने राजधानी में 20 मई को अपनी एक दोस्त के बियर बार का उद्घाटन किया था। इसकी तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस उद्घाटन में एक आईपीएस दंपती के पहुंचने को भी आईजी ने संज्ञान में लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह के बियर बार के उद्घाटन पर पहुंचने को संज्ञान में लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सीएम ने आईपीएस दंपती से भी जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: महिला मंत्री स्वाती की सफाई मैंने बियर बार नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया

    डीएम ने भी मांगा जवाब, कराई जांच: गोमती नगर विभूतिखंड में 20 मई को बीयर शॉप के उद्घाटन पर सवाल उठ गए हैं। ओडिशा कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी की इस शॉप के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह मुख्य अतिथि थीं। वहीं यह मामला सोशल मीडिया में उछलने के बाद डीएम ने शॉप मालिक से जवाब मांगा है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल उन्नाव की रायबरेली के एसपी गौरव सिंह और उनकी पत्नी उन्नाव की एसपी नेहा पाण्डेय से आईजी ने जवाब तलब किया है।

    यह भी पढ़ें: अयोध्या केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती आज कोर्ट में होंगे पेश