Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती आज कोर्ट में होंगे पेश

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 08:56 AM (IST)

    भाजपा नेताओं के अलावा सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने भाजपा नेता विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और साध्वी रितंभरा से भी अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

    Hero Image
    अयोध्या केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती आज कोर्ट में होंगे पेश

    लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती आज सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे। अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाये जाने के मामले में उन पर आरोप तय होंगे।

    भाजपा नेताओं के अलावा सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने भाजपा नेता विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और साध्वी रितंभरा से भी अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। अदालत ने कहा कि अब छूट या सुनवाई स्थगित करने का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाये जाने से जुड़े दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रही है। महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदान्ती, बैकुण्ठ लाल शर्मा उर्फ प्रेमजी, चंपत राय बंसल, महंत धर्म दास एवं सतीश प्रधान को भी एक मामले में कल ही तलब किया गया है।

    सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को निर्देश दिया था कि आडवाणी (89), जोशी (83) और उमा (58) के अलावा बाकी सभी आरोपियों पर बाबरी ढांचा ढहाये जाने के मामले में आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा चलेगा। न्यायालय ने मामले की सुनवाई रोजाना कराने और दो साल में सुनवाई समाप्त करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर सदर विधायक डा. राधा मोहन के फिर बिगड़े बोल

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भाजपा नेता कल्याण सिंह जब तक राज्यपाल के पद पर हैं, उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चल सकता। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उसी समय ढांचा ढहाया गया था। न्यायालय ने रायबरेली की अदालत में आडवाणी, जोशी, उमा और तीन अन्य आरोपियों पर चल रहे मुकदमे को लखनउ स्थानांतरित करने का आदेश दिया ताकि ढांचा ढहाये जाने के मामलों की एक साथ सुनवाई हो सके।

    यह भी पढ़ें: योजनाओं की सही जानकारी न देने पर चेतन चौहान ने जतायी नाराजगी