Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजनाओं की सही जानकारी न देने पर चेतन चौहान ने जतायी नाराजगी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 10:08 PM (IST)

    बोले, पूरी तैयारी के साथ बैठकों में आएं अफसर। हर महीने यहां आऊंगा, समीक्षा करूंगा। आंकड़ो की बाजीगरी करने वाले अफसर सुधर जाएं। धमकी नहीं दे रहा, यह चेतावनी है।

    योजनाओं की सही जानकारी न देने पर चेतन चौहान ने जतायी नाराजगी

    <p>सिद्धार्थनगर (जेएनएन)। खेल मंत्री चेतन चौहान ने यहां जिला योजना समिति की बैठक में अफसरों को दी कड़ी हिदायत। योजनाओं के बारे में समय पर जानकारी न पाने वाले अधिकारियों पर नाराज हुए चौहान। बोले, पूरी तैयारी के साथ बैठकों में आएं अफसर। हर महीने यहां आऊंगा, समीक्षा करूंगा। आंकड़ो की बाजीगरी करने वाले अफसर सुधर जाएं। धमकी नहीं दे रहा, यह चेतावनी है।</p> <p>बैठक से संबंधित बुकलेट पूर्व में न मिलने पर वह जिलाधिकारी पर खफा हुए और उन्हें बैठक के प्रति गम्भीरता बरतने को कहा। &nbsp;जिला योजना समिति की इस बैठक का 23 में से 20 सदस्यों ने बायकाट कर दिया। वजह बताई कि उनके प्रस्ताव को बैठक के कार्य प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद प्रश्न खड़ा हो गया कोरम पूर्ति का। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने विभागवार अफसरों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही उनकी गतिविधियों का विवरण पूछा ।</p> <p>उन्होंने विशेष रूप से उद्यान विभाग, गन्ना विभाग को आड़े हाथ लिया। दोनों विभाग के अफसर उन्हें संतोषजनक विवरण नहीं दे पाए। इसी वजह से चौहान नाराज हो गए। उन्होंने न केवल हिदायत दी बल्कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि हर महीने आऊंगा। कुल 60 बार आना है। हर बैठक में पूरी तैयारी से सभी को आना होगा। <br /> बैठक में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक गण राघवेंद्र सिंह, श्याम धनी राही, डॉ सतीश द्विवेदी, चौधरी अमर सिंह,विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष गरीब दास, जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र सहित सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।&nbsp;</p>

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें