Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुहिम चला रहे नरेंद्र मोदी के करीबी: आप

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 09:18 PM (IST)

    यूपी में अपराध का ग्राफ पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना बढ़ गया है। मोदी के करीबी योगी के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं ताकि कानून व्यवस्था फ्लाप हो जाय।

    योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुहिम चला रहे नरेंद्र मोदी के करीबी: आप

    देवरिया(जेएनएन)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से कानून व्यवस्था को संभालने में विफल हो चुकी है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना बढ़ गया है। मोदी के करीबी योगी के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, ताकि कानून व्यवस्था फ्लाप हो जाय। वह यहां संगठनात्मक बैठक में भाग लेने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की कर्जमाफी करने के नारे के बलबूते सत्ता में आई, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हाथरस के दर्शना गांव की मस्जिद से देश विरोधी नारे, आठ पर मुकदमा

    केंद्र सरकार अपनी तीन साल की उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है। भाजपा कहती थी कि स्वीटजरलैंड में 20 लाख करोड़ कालाधन है, लेकिन एक भी पैसा विदेश से नहीं लाया जा सका। हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। रोजगार तो नहीं मिले, लेकिन रोजगार के 84 फीसद आंकड़े घट गए। ईवीएम से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर का ताला खुलवा कर वीर बहादुर ने किया पुण्य का काम

    18 राजनीतिक दल ईवीएम का विरोध कर मतपत्र से मतदान कराने की बात कर रहे हैं। सिर्फ भाजपा और भारत निर्वाचन आयोग ईवीएम की पैरवी कर रहे हैं। भाजपा के राघव लखनपाल एसएसपी के घर में तोडफ़ोड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में आप पूरी मजबूती से उतरेगी। आप का नगर, वार्ड और बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। हर 30 घर पर बूथ प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। जिला मुख्यालयों पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

    तस्वीरों में देखें-बड़े मंगल पर लखनऊ में जगह जगह भंडारा