हाथरस के दर्शना गांव की मस्जिद से देश विरोधी नारे, आठ पर मुकदमा
हाथरस के गांव दर्शना में मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाकर देश विरोधी नारेबाजी करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
हाथरस (जेएनएन)। मुरसान के गांव दर्शना में मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाकर देश विरोधी नारेबाजी करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इनमें छह नामजद हैं। आरोप है कि सोमवार तड़के गांव दर्शना में मस्जिद से अजान के बाद लाउडस्पीकर से देश विरोधी नारे लगाए गए थे। साथ ही योगी-मोदी व डीएम-एसपी के सिर कलम करने के नारे भी लगाए गए। बात जिला मुख्यालय तक पहुंची तो शाम को मामला गरमाया और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुहिम चला रहे नरेंद्र मोदी के करीबी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाउड स्पीकर उतरवाया। सोमवार देर रात हिन्दूवादियों के साथ कोतवाली मुरसान पहुंचे गांव के ही चेतन शर्मा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर गांव के इस्लाम, सलीम समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।