आजम खां फिर हुए हमलावर, कहा, 'गोरखपुर में बच्चों की हत्या हुई'
आजम खां ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में ही भाजपा की सरकार है इसके बावजूद राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है।
रामपुर (जेएनएन)। पूर्व मंत्री आजम खां ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि गोरखपुर में मासूमों की हत्या हुई है। बच्चे तड़प-तड़प कर मरे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बच्चों और उनके परिवार वालों का दर्द समझ नहीं आ रहा है।
उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जिनके बच्चे होते हैं, वे बच्चों का दर्द समझते हैं। जिनके बच्चे नहीं होते, उन्हें क्या पता कि बच्चों के हमेशा के लिए चले जाने का दर्द क्या होता है।' आजम खां ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में ही भाजपा की सरकार है इसके बावजूद राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंच वहां का जायजा लेंगे कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन एक को भी वो धरातल पर लागू नहीं कर सके। आजम खां ने इस मामले में बिना किसी हस्तक्षेप की जांच की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।