Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंच वहां का जायजा लेंगे कांग्रेस नेता

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 12:38 PM (IST)

    कांग्रेस नेता मेडिकल कालेज में निरीक्षण करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंच वहां का जायजा लेंगे कांग्रेस नेता

    गोरखपुर (जेएनएन)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, एआइसीसी के महासचिव और महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दोपहर एक बजे पहुंचने की उमीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह मेडिकल कालेज में निरीक्षण करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी रहेंगे।

    दूसरी तरफ बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में मासूमों की हुई मौत प्रकरण में जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद भी आक्सीजन ब्रेक डाउन की स्थिति की जांच पड़ताल जारी है। 15 अगस्त को अवकाश के दिन भी मेडिकल कालेज में सरगर्मी बनी रही। प्राचार्य कार्यालय खुला रहा।

    यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ खतरनाक स्थिति में, नदियां खतरे के निशान के पार

    महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा दिन भर मौजूद रहे। घंटो चली बैठक में अधिकारियों के साथ बाल रोग विभाग के उन सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई जो आक्सीजन आपूर्ति से जुड़े हैं।

    यह भी पढ़ें: पीलीभीत के दौरे पर भी आज पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ