पीलीभीत के दौरे पर भी आज पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
योगी से पहले वन मंत्री दारा सिंह चौहान पीलीभीत पहुंच चुके हैं। योगी से पहले यहां पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की।
पीलीभीत (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने औचक दौरे के तहत बुधवार दोपहर तक पीलीभीत पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठककर विकास योजनाओं की हकीकत भी परखेंगे। सूत्रों के अनुसार योगी यहां बेकाबू हो रहे बाघ की स्थिति खासतौर से जानेंगे। इतना ही नहीं, वे बाघ के शिकार हुए परिजनों से मुलाकात भी करेंगे।
योगी से पहले वन मंत्री दारा सिंह चौहान पीलीभीत पहुंच चुके हैं। योगी से पहले यहां पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।