Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, 50 हजार का इनामी ढेर

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 11:43 AM (IST)

    अपने आप को घिरता हुआ देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई।

    मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, 50 हजार का इनामी ढेर

    मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। बुधवार की सुबह सीओ जानसठ को नगला खेपड़ निवासी श्यामवीर सिंह ने सूचना दी की एक बाइक पर दो बदमाश मेरी हत्या करने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम व मीरापुर पुलिस पहुची पुलिस को आता देख बदमाश बाइक द्वारा जंगल के रास्ते फरार होने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आप को घिरता हुआ देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल की मुजफ्फरनगर ले जाते समय मौत हो गई जबकी दूसरा आरोपी घायल अवस्था में फरार होने में कामयाब रहा।

    यह भी पढ़ें: पहले मुसलमान उसके बाद हिन्दुस्तानी : माविया अली

    मारे गए बदमाश का नाम नितिन है जो बुलंदशहर का रहने वाला है। वहीं फरार बदमाश का नाम सोनू है जो हस्तिनापुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि नितिन और सोनू दोनों पर ही 50 हजार रुपये का इनाम है।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के पार, घरों में घुस रहा पानी