गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के पार, घरों में घुस रहा पानी
शहर के बाहर बंधे पर बनाया गया फाटक क्षतिग्रस्त होने से नदी का पानी शहर के मोहल्लों में आने लगा है।
गोरखपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति और भी अधिक खराब होती जा रही है। गोरखपुर में राप्ती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी ने खतरे का निशान भी पार कर लिया है जिसके चलते अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है।
राप्ती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर होने से शहरवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। शहर के बाहर बंधे पर बनाया गया फाटक क्षतिग्रस्त होने से नदी का पानी शहर के मोहल्लों में आने लगा है।
यह भी पढ़ें: पहले मुसलमान उसके बाद हिन्दुस्तानी : माविया अली
कमिश्नर, डीएम मौके पर हैं। वहीं नदी के किनारे एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पुरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें: शिवपाल ने काफी उकसाया, अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह यादव नहीं हुए कठोर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।