Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के पार, घरों में घुस रहा पानी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 01:31 PM (IST)

    शहर के बाहर बंधे पर बनाया गया फाटक क्षतिग्रस्त होने से नदी का पानी शहर के मोहल्लों में आने लगा है।

    गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के पार, घरों में घुस रहा पानी

    गोरखपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति और भी अधिक खराब होती जा रही है। गोरखपुर में राप्ती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी ने खतरे का निशान भी पार कर लिया है जिसके चलते अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राप्ती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर होने से शहरवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। शहर के बाहर बंधे पर बनाया गया फाटक क्षतिग्रस्त होने से नदी का पानी शहर के मोहल्लों में आने लगा है।

    यह भी पढ़ें: पहले मुसलमान उसके बाद हिन्दुस्तानी : माविया अली

    कमिश्नर, डीएम मौके पर हैं। वहीं नदी के किनारे एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पुरी तरह तैयार है।

    यह भी पढ़ें: शिवपाल ने काफी उकसाया, अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह यादव नहीं हुए कठोर