फेसबुक पर पहले प्यार फिर तकरार और अब गिरफ्तार
फेसबुक पर गंगा के तट से प्यार की फुहार गोमती तक पहुंची लेकिन मूल्यों में गिरावट की भेंट चढ़कर पहले प्यार फिर तकरार और अब गिरफ्तारी में बदल गई।
रायबरेली (जेएनएन)। गंगा के तट से निकली एकतरफा प्यार की फुहार गोमती तक पहुंची जरूर लेकिन भावनात्मक मूल्यों में गिरावट की भेंट चढ़ गई। युवती का शादी से इंकार करना दिव्यांग को इतना नागवार गुजरा की उसने फेसबुक पर ऐसी फोटो अपलोड कर दी, जिससे युवती की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा। यही नहीं, युवती की दूसरी जगह तय शादी भी टूट गई। हताश युवती ने परिजनों की मदद ली और दिव्यांग व उसके परिवार वालों के खिलाफ साइबर क्राइम, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस ने दिव्यांग को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी अभद्र जानकारी देने पर गूगल के खिलाफ मुकदमा
आठ साल चला लाइक व कमेंट का सिलसिला
रायबरेली कोतवाली के महराजगंज रोड के निकट रहने वाली युवती आठ साल पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने लखनऊ गई थी। युवती की शिवाला खास, भेलूपुर जनपद वाराणसी के रहने वाले दिनेश कुमार वर्मा से फेसबुक पर मित्रता हो गई। पोस्ट, फोटोज लाइक व कमेंट करने का सिलसिला शुरू हो गया। फिर दोनों ने चैङ्क्षटग शुरू कर दी। आपस में विचार मिले तो दोनों आपस में मिलने लगे। कभी युवती बनारस जाकर दिनेश के घर रुकती तो कभी दिनेश लखनऊ आ जाता। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। कोर्स खत्म होने के बाद युवती ने जाब की तलाश शुरू की और उसे गुडग़ांव के एक प्रतिष्ठित होटल में नौकरी भी मिल गई। लखनऊ की अपेक्षा बनारस और गुडग़ांव के बीच जिस तरह दूरी बढ़ी, वैसे ही दिनेश और युवती के बीच भी।
वैचारिक मतभेद कुछ इस तरह हुए की युवती ने दिनेश से बात करनी बंद कर दी। फेसबुक से भी अनफ्रेंड कर दिया। युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी। ये बात जब दिनेश को पता चली तो उसे बहुत बुरा लगा।
यह भी पढ़ें: अब घर तक ई-टिकट पहुंचाएगा आइआरसीटीसी
पिछले आठ सालों से जिसे वह अपना बनाने के लिए किसी बात की परवाह नहीं की, उसकी आंखों के सामने ही वह उससे दूर होती दिखी। दिनेश ने आपा खो दिया और उसने युवती के रिश्तेदार बनने जा रहे परिवार को वो फोटोज भेज दी, जिसमें दिनेश व युवती एक साथ थे। नतीजा, युवती की शादी टूट गई। इस पर युवती का भी धैर्य जवाब दे गया। उसने भी पूरी बात घरवालों को बता दी। जिस पर युवती के चाचा ने कोतवाली में तहरीर देकर दिनेश उसके पिता धरमचंद्र व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़ें: रियलिटी चेक: रामपुर और मुरादाबाद के कप्तानों का जवाब तलब
एएसपी ने सुना दिव्यांग का दर्द
प्रेम प्रसंग और फिर तकरार की तहरीर शहर कोतवाली में आयी तो शहर कोतवाल एससी पांडेय ने एएसपी वीरेंद्र यादव को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एएसपी कोतवाली पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग-अलग बुलाकर उनका पक्ष जाना। एएसपी से दिव्यांग ने बताया की उसकी और युवती की शादी भी हो चुकी है। फिर पता नहीं क्यों युवती उससे दूरी बना रही है। एएसपी ने दोनों पक्षों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कोतवाल को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। कोतवाल एससी पांडेय ने कहा कि युवती के पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है की दिव्यांग उसकी कूटरचित फोटोज अपलोड करके ब्लैकमेल करता था। विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।