रियलिटी चेक: रामपुर और मुरादाबाद के कप्तानों का जवाब तलब
बरेली आइजी विजय प्रकाश के रियलिटी चेक में रामपुर एसएसपी केशव चौधरी और मुरादाबाद एसएसपी मनोज तिवारी उपस्थित नहीं मिले तो जवाब मांगा गया।
बरेली (जेएनएन)। लखनऊ के बाद आज बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विजय प्रकाश ने भी जोन के सभी नौ एसएसपी व एसपी का रियलिटी चेक किया। सुबह नौ बजे कार्यालय पहुंचकर शिकायतें सुनने की जांच की गई तो रामपुर के एसएसपी केशव चौधरी और मुरादाबाद के एसएसपी मनोज तिवारी कार्यालय में नहीं मिले। सुबह सवा नौ बजे तक भी कार्यालय नहीं पहुंचने पर आइजी ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। वहीं बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बिजनौर, अमरोहा और संभल जिले के कप्तान कार्यालय में शिकायतें सुनते मिले।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर पहले प्यार फिर तकरार और अब गिरफ्तार
कप्तानों के बैठने का समय चेक
आज सुबह नौ बजे कार्यालय पहुंचते ही आइजी ने सबसे पहला काम जिलों में कप्तानों के बैठने का समय चेक कराने का किया। इस दौरान वह अपने कार्यालय में शिकायतें भी सुनते रहे। यह सिलसिला सुबह नौ से साढ़े नौ बजे तक चला और सारी हकीकत सामने आ गई। जनता की शिकायतों की प्रभावी ढंग से सुनवाई और निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम फेरबदल किए हैं। अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे के बीच कार्यालय में बैठकर शिकायतें सुनने का निर्देश है। इसके बाद ही वे क्षेत्र में जाकर अन्य काम कर सकते हैं। हर जिले के कप्तान, रेंज के डीआइजी और जोन पर आइजी को इसी व्यवस्था के तहत कार्यालय में बैठने के निर्देश हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी अभद्र जानकारी देने पर गूगल के खिलाफ मुकदमा
कप्तानों से फरियादी बनकर बात
पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए डीजीपी सुलखान सिंह के कड़े निर्देश हैं। पिछले सप्ताह लखनऊ के आइजी सतीश गणेश ने जोन के सभी कप्तानों से फरियादी बनकर बात की थी। उनके रियलिटी चेक में सात कप्तान पास हुए, दो फेल हुए और दो ने फोन ही नहीं उठाया था। आइजी विजय प्रकाश ने कहा कि सभी जिलों के कप्तानों की मंगलवार को जांच कराई गई तो रामपुर और मुरादाबाद के एसएसपी सवा नौ बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचे थे। दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।