प्रतापगढ़ में अवैध खनन मामले में पुलिस पर हो सकती है कार्रवाई
एसडीएम ने इस अवैध खनन में पुलिस की संलिप्तता और हीलाहवाली की रिपोर्ट एडीएम प्रतापगढ़ को भेजी तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। ...और पढ़ें
प्रतापगढ़ (जेएनएन)। कंधई थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव में अवैध खनन के मामले में पुलिस अपने ही जाल में उलझती नजर आ रही है। एसडीएम ने खुद इस मामले को पकड़ा और इसके बाद भी पुलिस को लिखित शिकायत का इंतजार है, तब वह कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर प्रभारी अधिकारी खनन (एडीएम) ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बीते 21 नवंबर को एसडीएम पट्टी जेपी मिश्र ने सूचना मिलने पर जगदीशगढ़ गांव में अवैध खनन रोकने को पुलिस को भेजा था। वहां गए पुलिस वाले पूरा मामला लील गए। खनन न होने की बात कहकर एसडीएम को ही गुमराह कर दिया। शक होने पर एसडीएम टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे और खनन में लगी दो जेसीबी मशीन के साथ चार ट्रैक्टर मिट्टी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दो दिनों तक पुलिस ने कुछ नहीं किया, लेकिन जब एसडीएम ने इस अवैध खनन में पुलिस की संलिप्तता और हीलाहवाली की रिपोर्ट एडीएम प्रतापगढ़ को भेजी तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस ने एक जेसीबी व चालक के खिलाफ कार्रवाई की और मिट्टी सहित ट्रैक्टर चालकों को लेनदेन करके छोड़ दिया।
इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से शनिवार को प्रकाशित किया। अब पुलिस वाले अपनी गर्दन बचाने को परेशान हैं। मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। थानाध्यक्ष कंधई कृष्णवीर सिंह का कहना है कि मुझसे न तो शिकायत की गई और न ही कोई मुकदमा दर्ज कराने आया। बिना शिकायत के हम क्या करें। दीवानगंज पुलिस चौकी के प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनके पास चुनाव की व्यस्तता है।
यह भी पढ़ें: न्यूज बुलेटिन: दोपहर 12 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें
उधर दूसरी ओर प्रभारी अधिकारी खनन (एडीएम) सोमदत्त मौर्य ने कहा कि रिपोर्ट को देखकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ रमेश चंद्र ने भी कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में विवाद के बाद दो गुटों में फायरिंग, एक घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।