शाहजहांपुर में विवाद के बाद दो गुटों में फायरिंग, एक घायल
शाहजहांपुर के मोहल्ला तारीन टिकली में आज सुबह दो गुटों में विवाद को लेकर फायरिंग से अफरातफरी मच गई। फायरिंग की सूचना पर वहां पर आनन-फानन में एसपी सिट ...और पढ़ें
शाहजहांपुर (जेएनएन)। निकाय चुनाव के माहौल के बीच कल रात के विवाद में आज शाहजहांपुर में बड़ा रूप ले लिया। यहां पर दो गुट के विवाद में फायरिंग होने लगी। जिसमें एक युवक घायल हो गया है। अब यहां पुलिस ने मामले अपने नियंत्रण में ले लिया है।
शाहजहांपुर के मोहल्ला तारीन टिकली में आज सुबह दो गुटों में विवाद को लेकर फायरिंग से अफरातफरी मच गई। फायरिंग की सूचना पर वहां पर आनन-फानन में एसपी सिटी फोर्स के साथ पहुंचे। मोहल्ले के निवासी के सुधीर सक्सेना और शरीफुल्ला के बीच कल रात विवाद हो गया था।

उसके बाद आज शरीफुल्ला, उसके पुत्र अजीम तथा दामाद शहनवाज ने आज सुबह अपने घर की छत पर चढकर फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से सुधीर सक्सेना का छोटा भाई संजीव सक्सेना घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। फायरिंग की घटना से मुहल्ले में तनावपूर्ण स्थिति है। लोगों में दहशत फैल गई है। फिलहाल वहां पर पुलिस तैनात है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।