Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री के जिले में नहीं 108 एम्बुलेंस, पिता ने बेटे की बाहों में तोड़ा दम

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 06:08 PM (IST)

    बेटा एम्बुलेंस के अभाव में पिता को कंधे पर उठाकर डॉक्टरों के चक्कर लगता रहा, लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी। आखिरकार इलाज के आभाव में पिता ने बेटे की बाहों में ही दम तोड़ दिया।

    प्रतापगढ़ (जेएनएन)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर शिवकांत ओझा के गृह जनपद प्रतापगढ़ में एम्बुलेंस सेवा बीमार है। यहां एक बेटा बीमार पिता को कंधे पर लेकर अस्पतालों के चक्कर काटता रहा, लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और उसके बीमार पिता ने बेटे के ही कंधे पर ही दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ जिले के बाबा बेलखरनाथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डॉक्टरों के साथ ही एम्बुलेंस भी नदारद हैं। यहां कंधई थाने के आसलपुर का रहने वाला अफजल कई दिनों से बीमार चल रहा था।कल जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में प्रचारित 108 सेवा पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई।

    यह भी पढ़ें- सैकड़ों कॉल करने के बाद भी नहीं मिली समाजवादी एंबुलेंस, गर्भवती ने दम तोड़ा

    दावा है कि इस सेवा की एम्बुलेंस चंद मिनट में हाजिर हो जाती है। तीन घंटे के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो युवक अपने पिता को गोद में उठाकर हॉस्पिटल की तरफ दौड़ा। वह बेटा एम्बुलेंस के अभाव में पिता को कंधे पर उठाकर डॉक्टरों के चक्कर लगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी।

    यह भी पढ़ें- एंबुलेंस न मिलने पर बाइक पर ले जाना पड़ा शव

    आखिरकार इलाज के आभाव में बुजुर्ग पिता ने बेटे की बाहों में ही दम तोड़ दिया। जब तक वह अस्पताल पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी। पिता ने उसके कंधे पर ही दम तोड़ दिया था। इंजेक्शन लगाते ही उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- पूर्वांचल की सड़कों पर दौड़ रही खून चूसने वाली एंबुलेंस

    उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों ने सामुदायीक केंद्र के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    गौरतलब है कि सपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री शिवकांत ओझा इस विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं।