Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबुलेंस न मिलने पर बाइक पर ले जाना पड़ा शव

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 03:37 PM (IST)

    बीमार को न अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस मिली और न ही मौत के बाद शव घर ले जाने के लिए। घंटों इंतजार पर भी एंबुलेंस नहीं मिली तो थकहार कर मोटरसाइकिल पर ही शव लेकर घर रवाना हो गया।

    मेरठ (जेएनएन)। बुखार की मार के आगे आत्मसमर्पण कर चुकी व्यवस्था का एक और नजारा शुक्रवार को मेरठ में देखने को मिला। गोल्डेन गार्डन निवासी चांद की मौत मेट्रो अस्पताल में हो गई।

    मानवता शर्मशारः लखीमपुर में बेटी का शव ले जाने को बाप ने मांगी भीख

    बीमार को न अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस मिली और न ही मौत के बाद शव घर ले जाने के लिए। घंटों इंतजार पर भी एंबुलेंस नहीं मिली तो थकहार कर साथ में मौजूद युवक ने एक बाइक सवार से मदद मांगी और मोटरसाइकिल पर ही शव लेकर घर रवाना हो गया। रास्ते में जिसकी भी निगाह इस पर पड़ी उसका दिल पसीज गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंट बहू को गोद में ले दौड़ता रहा ससुर, इलाज न मिलने से जच्चा-बच्चा की मौत