खाना खाने गई युवती से होटल संचालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
बेहोशी की हालत में होटल संचालक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी होटल संचालक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
नोएडा [जेएनएन]। यूूपी में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। महिलाएं न तो घरों में सुरक्षित हैं और न ही चौखट से बाहर। मामला दनकौर के सिलारपुर रोड स्थित एक होटल का है जहां होटल संचालक ने युवती को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। वारदात के बाद से ही आरोपी होटल संचालक फरार है।
पीड़िता पति के साथ नोएडा के बरौला में किराये के मकान में रहती है। रविवार दोपहर वह अपनी सहेलियों के साथ दनकौर में निजी काम से आयी थी। दनकौर से नोएडा लौटने में तीनों को देर हो गई। अंधेरा होता देख तीनोंं होटल पर खाना खाने के लिए पहुंची। तीनों ने खाने से पहले होटल के कैश काउंटर पर बैठे एक युवक से शीतल पेय लाने को कहा।
सगे भाई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बहनों की बात सुनकर सन्न रह गई सहेली
पीड़िता का आरोप है कि शीतल पेय में होटल मालिक ने नशीला पदार्थ मिलाया था। जिसे पीते ही तीनों बेहोश हो गईं। आरोप है कि बेहोशी की हालत में होटल संचालक मनोज कसाना ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी होटल संचालक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता के मुताबिक जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसकी दोनों सहेलियां भी बेहोशी की हालत में वहीं पड़ी हैं। उसने दोनों को उठाया। इसके बाद तीनों सहेलियों ने हिम्मत दिखाई और होटल मालिक को धक्का मारकर वहां से भागने में कामयाबी रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।