Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर तलाक देकर दूसरा निकाह करने पहुंचा शौहर, पुलिस की शरण में महिला

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 06:36 PM (IST)

    मुरादाबाद में फोन पर तलाक देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पहली पत्नी को तलाक देकर एक युवक निकाह करने पहुंचा तो पत्नी पुलिस की शरण में है।

    फोन पर तलाक देकर दूसरा निकाह करने पहुंचा शौहर, पुलिस की शरण में महिला

    मुरादाबाद (जेएनएन)। पीतलनगरी मुरादाबाद में फोन पर तलाक देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पहली पत्नी को तलाक देकर एक युवक निकाह करने पहुंचा तो पत्नी पुलिस की शरण में है। 

    मुरादाबाद में पुलिस इस मामले में अब महिला से तहरीर ले रही है। यहां पर एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में महिला ने पति को दी ट्रिपल तलाक में फंसाने की धमकी

    यहां के अमरोहा के डिडौली थाना के नीलिखेड़ी गांव की शाहीन की शादी थाना भगतपुर क्षेत्र के मुन्नवर से 23 मार्च 15 को हुई थी। मुनव्वर ने 14 अप्रैल को फोन पर पर उसको तलाक दे दिया। इसके बाद वह आज थाना डिलारी क्षेत्र के फरीदपुर हाजी गांव में दूसरी शादी के लिए बारात लेकर पहुंच गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: तलाक पीडि़त मुस्लिम महिलाओं ने दीं हवन में आहुतियां

    इसकी जानकारी होने पर महिला परिवार के लोगों और वकील के साथ थाना डिलारी पहुंची और शादी रुकवाने की गुहार लगवाई।