Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की गोद में मोरनी की तरह नाच रहे हैं स्वामी प्रसाद : आजम खां

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 04:28 PM (IST)

    आजम खां ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के एक बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी तो छोड़ दी लेकिन नई पार्टी में उनकी हालत बेहद खराब है।

    मुरादाबाद (जेएनएन)। अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खां ने आज पीतलनगरी में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर कटाक्ष किया। बहुजन समाज पार्टी से बाहर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य को आजम खां ने मोरनी कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां आज मुरादाबाद में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में पधारे थे। उन्होंने इस दौरान 533 लोगों को ई-रिक्शा प्रदान किया।

    आजम खां की मीडिया को चुनौती- कहा नाचने वाली के साथ भी छापो मेरी फोटो

    इसके बाद आजम खां ने कहा कि अगली बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कोई भी पैर से रिक्शा चलाने वाला नहीं बचेगा। सभी जगह पर सिर्फ ई-रिक्शा ही नजर आएगा।

    इसके बाद आजम खां के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आ गए। आजम खां ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के एक बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी तो छोड़ दी लेकिन नई पार्टी में उनकी हालत बेहद खराब है।

    आजम खां ने समाजवादी पार्टी को बताया डूबता जहाज

    आजम ने कहा कि आजकल स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा की गोद में मोरनी बनकर नाच रहे हैं। बसपा ने नेता पपैया बजाना सीख रहे हैं। जिससे कि आगे उनका काम चल सके। इस दौरान आजम खां ने कहा कि लोग मेरी नकल करने को बहुत परेशान है, लेकिन उनको शायद यह पता नहीं है कि आजम खां बनने के एक जिंदगी चाहिए।

    भावनात्मक मुद्दों पर अब नहीं गुमराह होगा मुसलमान : आजम खां

    उन्होंने मीडिया को भी जमकर कोसा, कहा कि दुष्कर्म की खबरों को अनावश्यक तूल देते हैं।देश में सबसे अधिक दुष्कर्म की वारदातें राजस्थान में होती है।

    आजम खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करो, तुम तो अपने आप ही मजबूत हो जाओगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार गंगा नदी को दिल्ली से लेकर नेपाल तक साफ कर देगी।

    जयाप्रदा को फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष बनाने पर बोले आजम

    हम काम करते हैं जबकि भाजपा गाय तथा गंगा के नाम पर देश के लोगों को बांटने में लगी है। हम गंगा नदी के पानी से से वजू करते हैं। सभी नदी, पहाड़, सूरज, चांद व और सितारे अल्लाह की देन है। मुसलमान अगर नफरत करेगा तो वो मुसलमान नहीं है।

    अमर सिंह के दर्द पर सीएम अखिलेश का मरहम, जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा