Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयाप्रदा को फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष बनाने पर बोले आजम

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2016 06:37 PM (IST)

    आजम खां ने कहा कि फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष किसी इंजीनियर व डॉक्टर को बनाया नहीं गया। फिल्म मंडली वाली को ही बनाया है।

    रामपुर (जेएनएन)। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा है कि फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष किसी इंजीनियर व डॉक्टर को तो बनाया नहीं गया है। फिल्म मंडली वाली को ही बनाया है, इसलिए इसमें एतराज क्या हो सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया ने इस पर आजम खां की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    बुलंदशहर में मां बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीडि़ता के उनके खिलाफ कोर्ट जाने पर बोले कि भाजपा वालों ने ही उकसाकर भेजा होगा। उन्होंने फिर दोहराया कि बादशाह के सारे वादे झूठे साबित हुए। न तो काला धन वापस आया और न ही मंहगाई कम हुई। कहा कि, अब तो भाजपा नेता तनाव बढ़ाने वाले बयान देने में लग गए हैं। तंज किया कि यदि ऐसे बयान नहीं देंगे तो चुनाव में उनको कौन पूछेगा।