मायावती अब वोटों की सौदागर : स्वामी प्रसाद
पीतलनगरी में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की पैसे के प्रति हवस 2013 से बढ़ी। इसी दौरान मायावती ने रुपया लेकर लोकसभा चुनाव 2014 के टिकट बांटे।
मुरादाबाद (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी से बाहर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या अब बसपा अध्यक्ष मायावती को वोटों का सौदागर मानते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या आज मुरादाबाद में थे।
पीतलनगरी में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की पैसे के प्रति हवस 2013 से बढ़ी। इसी दौरान मायावती ने रुपया लेकर लोकसभा चुनाव 2014 के टिकट बांटे।
मायावती कार्यकर्ताओं को नहीं थैलीशाहों को देती तवज्जोः स्वामी प्रसाद
इसी कारण से पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत नहीं सका। अब विधानसभा चुनाव 2017 में मायावती रुपया लेकर टिकट बांट रही हैं। इसमें भी सभी वर्ग के रेट तय हैं। दलित से 25 लाख रुपया लेकर टिकट दिया जा रहा है। देश तथा प्रदेश में दलितों की हालत बेहद दयनीय है। वह 25 लाख रुपया देकर टिकट कैसे खरीद पाएगा। अब लगने लगा है कि मायावती राजनीति नहीं कर रही, वह तो वोटों की एक बड़ी सौदागर बन गई है।
2017 में बंधवा देंगे मायावती का बोरिया-बिस्तर : स्वामी प्रसाद
पंचायत भवन में आयोजित समारोह में स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती को हर प्रकार से महाभ्रष्ट बताया। स्वामी प्रसाद कहा कि मायावती ने दलित की रहनुमा होने के नाम पर डॉ. अम्बेडकर और कांशीराम के विचारों का सौदा किया है। स्वामी प्रसाद ने सपा को गुंडों की पार्टी बताया। इसके साथ ही उन्होंने मुरादाबाद के लोगों ने 22 सितम्बर को लखनऊ के रामबाई अम्बेडकर पार्क में होने वाली महारैली में भाग लेने का आह्वान किया। इससे पहले लखनऊ से मुरादाबाद आते समय कुछ वक्त मिलक में पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार के आवास पर भी रुके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।