मायावती कार्यकर्ताओं को नहीं थैलीशाहों को देती तवज्जोः स्वामी प्रसाद
भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मायावती पार्टी कार्यकर्ताओं के बजाय थैलीशाहों को अधिक तवज्जो देती हैं।
मीरजापुर (जेएनएन)। भाजपा के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आज स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मायावती पार्टी कार्यकर्ताओं पर थैलीशाहों को तवज्जो देती हैं। वह अंबेडकर और कांशीराम का नाम लेकर उनके मिशन को धक्का पहुंचा रही हैं। लक्ष्य से भटक कर केवल धन की तरफ दौड़ रही हैं। इसलिए मुझे पार्टी छोड़ना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का बहुआयामी विकास हो सकता है तथा प्रदेश की जनता को सपा के गुंडाराज व बसपा के भ्रष्टाचार दोनों से एक साथ मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को लखनऊ रमाबाई अंबेडकर पार्क में आयोजित रैली की सफलता के साथ ही मायावती का सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। इस अवसर पर कई बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सीएम के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। दयाशंकर सिंह के मुद्दे पर कहा कि उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती को करारा जवाब दिया है और उनकी सियासत को जमींदोज कर दिया है। दयाशंकर सिंह की पार्टी में वापसी के लिए कहा कि वापसी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।