मीरजापुर में एक परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, दो की मौत
मीरजापुर के मसारी गांव में तीन दिन से भूखे दंपती ने तीन बच्चों को जहर दे खुद भी खा लिया। इनमें दो की मौत हो गई ।
मीरजापुर (जेएनएन)। देहात कोतवाली क्षेत्र के मसारी गांव में मंगलवार की रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इनमें गृहस्वामी विनोद सिंह (30), पत्नी सीमा (28), पुत्र ओम (5).पुत्री रक्षा (8)और साक्षी (4) शामिल हैं।
गोंडा में शिक्षक की पिटाई से गई छात्रा के आंख की रोशनी
आज सुबह मामले की जानकारी होने के बाद उन्हें आसपास के लोगों ने सात बजे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। इसमें चार वर्षीय ओम की पहले तथा उसकी मां सीमा की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष विनोद व दोनों पुत्रियों रक्षा और साक्षी का इलाज जारी है। अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने विनोद समेत परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों तथा पडो़सियों से घटना के बारे में जानकारी ली। घटना का कारण परिवार की आर्थिक बदहाली बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।