Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के कॉलेज में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, हंगामा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 09:16 AM (IST)

    कालेज के छात्रों का कहना है कि चैंपियंस ट्राफी में पाक की जीत के बाद कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।

    मेरठ के कॉलेज में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, हंगामा

    मेरठ (जागरण संवाददाता)। भारत से मैच जीतने पर कश्मीरी छात्रों पर पाक जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। कश्मीरी छात्रों को कालेज से निष्कासित करने और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर एसडीएम और सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। परतापुर थाने में तहरीर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परतापुर में दिल्ली हाईवे पर कालका डेंटल कालेज में जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र-छात्रएं बीडीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। कालेज के छात्रों का कहना है कि चैंपियंस ट्राफी में पाक की जीत के बाद कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। स्थानीय छात्रों ने इसकी शिकायत कालेज प्रशासन से की थी।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में रेप का झूठा आरोप लगाकर कारोबारी से ठग लिए लाखों

    तीन दिन बाद भी कालेज प्रशासन चुप रहा तो बुधवार को कालेज के छात्रों ने जानकारी बजरंग दल के बलराज डूंगर और विहिप नेता अशोक कुमार, गोपाल शर्मा को दी। जिसके बाद ये सभी कॉलेज पहुंचे और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।

    यह भी पढ़ें: बड़ा घोटाला: आजम खां पर 100 करोड़ के घपले का आरोप