Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में रेप का झूठा आरोप लगाकर कारोबारी से ठग लिए लाखों

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 03:24 PM (IST)

    महिलाओं ने मनोज को ब्लैकमेल कर घर में रखे डेढ़ लाख रुपये, जेवर व एटीएम कार्ड ले लिया।

    लखनऊ में रेप का झूठा आरोप लगाकर कारोबारी से ठग लिए लाखों

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। इंदिरा नगर सेक्टर 16 निवासी दवा व्यवसायी मनोज कुमार सिंह के घर दो युवतियां कमरा लेने के बहाने घुसीं और दरवाजा बंदकर उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। थोड़ी ही देर में गैंग की तीसरी युवती खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए एक और महिला के साथ घर पहुंची। फिर चारों ने मनोज को ब्लैकमेल कर घर में रखे डेढ़ लाख रुपये, जेवर व एटीएम कार्ड ले लिया। सभी युवतियों की उम्र 22 से तीस के बीच थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद युवतियां मनोज को एचएएल स्थित पंजाब नेशनल बैंक लेकर गईं और तीन लाख रुपये निकालने को कहा। ऐसा न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, जिस पर मनोज शोर मचाते हुए शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे और उन्हें पूरी बात बताई।

    साथ ही यह भी बताया कि जब युवतियों को कमरा देने से इनकार किया तो उन्होंने पानी मांगा, जैसे ही मनोज पानी लेने गए युवतियों ने दरवाजा अंदर से बंदकर अपने गैंग की दो और महिलाओं को बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया और वीडियो क्लिप भी बना ली।

    बैंक मैनेजर ने मनोज से पूरा मामला समझकर पुलिस को फोन किया तो युवतियां भाग निकलीं। पंजाब नेशनल बैंक एचएएल शाखा के चीफ मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि सोमवार को मनोज कुमार सिंह बैंक आए थे, वह काफी परेशान थे। कुछ युवतियां भी बाहर तक आईं थीं, लेकिन मनोज से पूरा मामला समझने के बाद मैंने जैसे ही पुलिस को फोन किया, युवतियां भाग निकलीं।

    यह भी पढ़िए: अलीगढ़ में नाबालिग का रेप के बाद हत्या, लोगों ने आरोपी को पीट पीटकर मारा

    उधर इंस्पेक्टर गाजीपुर गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि एचएएल चौकी प्रभारी के पास बैंक से फोन आया था, चौकी से पुलिस भी बैंक गई थी। अभी मनोज कुमार सिंह से संपर्क नहीं हो सका है। मनोज का घर खोजने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक मैनेजर से बात कर मामले के आरोपित युवतियों की तलाश की जाएगी।

    यह भी पढ़िए: बारिश से राहत फिर धूप ने झुलसाया और उमस ने पसीना छुड़ाया