Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में नाबालिग का रेप के बाद हत्या, लोगों ने आरोपी को पीट पीटकर मारा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 03:24 PM (IST)

    फिलहाल पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपी को मारने वालों के खिलाफ भी जांच की जाएगी।

    अलीगढ़ में नाबालिग का रेप के बाद हत्या, लोगों ने आरोपी को पीट पीटकर मारा

    अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ में गुरुवार सुबह एक नाबालिग के साथ रेप करने के बाद हत्या का मामला सामने आया है। जब स्थानीय लोगों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन पुलिस के हवाले करने की जगह उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों को शांत कराया। इसके बाद उन्होंने आरोपी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: योग के जरिए विश्व में नया जॉब मार्केट तैयार, प्रशिक्षकों की मांग बढ़ी

    फिलहाल पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपी को मारने वालों के खिलाफ भी जांच की जाएगी। जो लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई जरूर की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: केंद्र और राज्य की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर शवासन