Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा घोटाला: आजम खां पर 100 करोड़ के घपले का आरोप

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 10:48 PM (IST)

    सेंट्रल वक्फ काउंसिल सदस्य सैयद एजाज अब्बास ने आजम खां और उनकी पत्नी पर कब्रिस्तानों की बाउंड्री में 100 करोड़ का घपले का आरोप लगाया है।

    बड़ा घोटाला: आजम खां पर 100 करोड़ के घपले का आरोप

    रामपुर (जेएनएन)। सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य और अधिवक्ता सैयद एजाज अब्बास ने सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी पर रामपुर में कब्रिस्तानों की बाउंड्री में 100 करोड़ का घपला करने का आरोप लगाया है। दोनों पर कार्रवाई के लिए डीएम और एसपी को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर-रामपुर में मुस्लिम महिलाओं का योगाभ्यास

    अब्बास इससे पहले भी कई बार आजम के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार उन्होंने पत्र में कहा है कि रामपुर में कब्रिस्तान की बाउंड्री के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है।  दरअसल, उत्तर प्रदेश में 12 सौ करोड़ रुपये बाउंड्री के नाम पर आवंटित हुए थे, इसमें से रामपुर के लिए दो सौ करोड़ थे।

    यह भी पढ़ें: योग के जरिए विश्व में नया जॉब मार्केट तैयार, प्रशिक्षकों की मांग बढ़ी 

    इसमें से सौ करोड़ आजम खां और उनकी पत्नी की यूनिवर्सिटी और कालेजों में खर्च कर दिए गए। मामले में एसडीएम और सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व जोनल वक्फ आफिसर की भी मिलीभगत रही। सपा नेता आजम खां का कहना है कि उनके नाम एक रुपये की भी वक्फ संपत्ति नहीं है। उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी का कहना है कि अभी पत्र नहीं मिला है। 

    तस्वीरों में देखें-सपा का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस