Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के जवाहरबाग कांड के 47 मुकदमों में चार्जशीट

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 08:34 PM (IST)

    मथुरा के जवाहरबाग मामले में दर्ज 58 मुकदमों में 47 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई हैं। इनमें 266 मुल्जिमों पर आरोप तय हैं।

    मथुरा (जेएनएन)। जवाहरबाग कांड में दर्ज 58 मुकदमों में से 47 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई हैं। इनमें 266 मुल्जिमों पर आरोप तय किए हैं। एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव की हत्या के मामले में भी चार्जशीट दाखिल हो गई है। वहीं शासन ने तीन आरोपियों पर रासुका को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा हिंसा : दो वर्ष तक चली तालिबानी हुकूमत

    स्वाधीन भारत विधिक सत्याग्रह के मुखिया रामवृक्ष यादव ने अपने तीन हजार समर्थकों के साथ मिलकर मार्च 2014 से जवाहरबाग पर कब्जा कर लिया था। इसे खाली कराने के लिए 2 जून को पुलिस ऑपरेशन किया गया। इसमें कथित सत्याग्रहियों की ओर से की गई कार्रवाई में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हो गए। ऑपरेशन में कथित सत्याग्रहियों के मुखिया रामवृक्ष यादव समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे। 258 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। इसमें 76 महिलाएं और 76 बच्चे भी थे। मामले में कुल 58 मुकदमे दर्ज कराए गए। एसपी सिटी और एसआइ के हत्या के मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है, जबकि शेष मुकदमों की जांच सदर बाजार पुलिस।

    जवाहर बाग संघर्ष में गिरफ्तार 96 महिलाओं की जमानत नहीं

    क्राइम ब्रांच ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 100 लोगों के खिलाफ एसपी सिटी और एसओ की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल की, जबकि एक नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में आरोप पत्र दाखिल किया। मुख्य मुकदमे में 104 लोगों को नामजद किया गया था। इसमें रामवृक्ष यादव की घटना के दिन ही मौत गई थी, वहीं दो बाद में मर गए थे। इससे पूर्व बीते माह थाना सदर बाजार पुलिस ने 46 मुकदमों में चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी थी। जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, बलवा करने और अवैध असलाह रखने के मामले में 165 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। वैसे अभी बाग से बरामद असलहे, विस्फोटक, खून से सनी मिट्टी आदि साक्ष्यों की फोरेंसिक लैब से जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

    तीन पर रासुका को मंजूरी

    हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए रामवृक्ष के सहयोगी वीरेश यादव, चंदनबोस और राकेश गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की थी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शासन ने तीनों पर रासुका को मंजूरी दे दी है। इस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।