फिल्म पद्मावती विवाद में भाजपा सांसद और कई विधायक कूदे
योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि फिल्म पदमावती को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने पर प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगी ।
लखनऊ (जेएनएन)। फिल्म पद्मावती पर विवाद गहराता जा रहा है। इसमें अब भाजपा सांसद सतीश गौतम के साथ कई विधायक भी शामिल हो गए हैं। हालांकि फिलम् रिलीज होने पर सरकार पूरी सुरक्षा देगी। अलीगढ़ में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश में इस फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। कहा है कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो संपूर्ण क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत होंगी।
भारतीय संस्कृति पर भी आघात होगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (उप्र) के प्रदेश महासचिव ठा.कमल प्रताप सिंह के पत्र का हवाला देते हुए सांसद ने लिखा है कि रानी पद्मावती पर आधारित फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसलिए राज्य के सभी जिलों व देश में फिल्म की रिलीज रोकी जाए। शहर विधायक संजीव राजा, बरौली विधायक ठा.दलवीर सिंह, छर्रा विधायक ठा.रवेंद्र पाल सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर ने फिल्म की रिलीज रोके जाने की मांग की है।
योगी सरकार देगी सुरक्षा
योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पदमावती को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने की स्थिति में प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी । इलाहाबाद में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि कुछ लोग भावनाओं की वजह से इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार भावनाओं नहीं संविधान के हिसाब से काम करती है।
सड़कों के किनारे के साइन बोर्ड भगवा रंग में रंगने संबंधी फैसले पर सवाल उठाने वालों से पूछा कि आखिर उन्हें भगवा से दिक्कत क्यों है। सूरज भी भगवा रंग का होता है विरोध करने व सवाल उठाने वाले क्या सूरज व आग का बायकाट कर सकेंगे?
यह भी पढ़ें: चार दिन दिन की एक प्रेम कहानी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष दिवालिया हो चुका है, इसलिए फिल्म को लेकर तरह तरह की बातें कर रहा है। सैफई में समाजवादी पार्टी भगवान कृष्ण की बड़ी मूर्ति स्थापित कर रही है, इससे साफ है कि वह तुष्टिकरण की राजनीति छोड़कर भगवान राम व कृष्ण की शरण में आ गई है। राम का नाम लेने पर पहले सपा व कांग्रेस वाले भाजपा पर वोट बैंक साधने का आरोप लगाते थे तो क्या अब कृष्ण भगवान के सहारे वोट बैंक साधा जाएगा। भाजपा इसे पहले ही आस्था मानती थी, अब भी मानती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।