Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन दिन की एक प्रेम कहानी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 08:38 PM (IST)

    एक प्रेमी युगल आज तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। दोनों अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, चार दिन पहले घर से भागे युगल को सड़क किनारे छटपटाते देखा गया था।

    चार दिन दिन की एक प्रेम कहानी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

    महराजगंज (जेएनएन)। एक प्रेमी युगल आज तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। वह दोनों अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, चार दिन पहले घर से भागे इस युगल को सड़क किनारे छटपटाते पड़े देखा गया था। एक साथ युगल की मौत का यह मामला प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों में दोनों की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दोनों महाराजगंज जिले के एक गांव के रहने वाले थे और चार-पांच दिन पहले घर से भाग गए थे। कल सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों को छटपटाते देखा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज दोनों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल अभी किसी पक्षा ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई हो। पुलिस युगल की मौत पर फिलहाल कुछ नहीं कह रही है। उसका कहना है कि प्रेमी युगल की मौत हो गई है लेकिन किसी पक्ष तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच शुरू की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    महराजगंज के किशुनपुर गांव निवासी पवन तिवारी पुत्र यंत्री तिवारी (17 )  बेलहिया गांव निवासी पूजा जायसवाल (18) से प्रेम करता था । बीते सोमवार को दोनों घर से भाग गए थे । इस मामले में लड़की के परिजनों की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस  प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार रात घुघली क्षेत्र के भुवना में स्थानीय लोगों ने दोनों को तड़पते देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल ले गई। यहां रविवार की भोर में इलाज के दौरान पवन तिवारी की मौत हो गई । गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने लड़की पूजा को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। रविवार को इलाज के दौरान पूजा ने भी दम तोड़ दिया। सदर कोतवाल रामदवन मौर्य ने कहा की घटना की जानकारी है।